Pages

Saturday, January 2, 2016

रोज़ कैलेंडर तारीख बदलता है और आज तारीख कैलेंडर को बदल देगी.

ऐक कहावत सुनी थी समय किसी का सगा नहीं होता है•••......
''रोज़ कैलेंडर तारीख बदलता है और आज तारीख कैलेंडर को बदल देगी.....

🌳🌳
जनवरी - फरवरी 
आपका मंगल करें श्रीहरि 🌳🌳
मार्च - अप्रैल 
धुल जाये मन की मैल 
🌳🌳
मई - जून 
मिले आपको भरपूर सुकून 
🌳🌳
जौलाई - अगस्त 
अच्छे कार्यों में रहो व्यस्त 
🌳🔔🌳🐾🌷🐾
सितम्बर - अक्टूबर 
आप छू लो उन्नति का शिखर 
🐾🌷🐾🌳🔔🌳🐾🌷🐾
नवम्बर - दिसम्बर 
खुशियां आयें आपके घर 
🐾🌷🐾🌳🔔🌳🐾🌷🐾

🌾 आप सभी को हमारी 
तरफ से नये साल की हार्दिक 
बधाई एवं शुभकामनाएं। 2016 में 
सब प्रकार से आन्नद मंगल हो। 
💐🌱💐🌱💐🌱💐🌱💐
Happy new year 
🌹2016 🌹
___________

No comments:

Post a Comment