Pages

Monday, December 7, 2015

सर्दी बुलेटिन

मौसम का एहतेराम करते हुए एक जरूरी सूचना:-

🌷अत्यधिक ठंड की स्थिती में "सुप्रभात" संदेश प्रातः 11 से दोपहर 3.00बजे तक स्वीकार्य है,
साथ ही "शुभरात्री" के संदेश 6.00बजे से रात्री 9 बजे तक मान्य किये जायेंगे😳😃😂

🌷बड़ी बेवफ़ा हो जाती है ग़ालिब, ये घड़ी भी सर्दियों में,
5 मिनट और सोने की सोचो तो, 30 मिनट आगे बढ़ जाती है 😳😃😂

🌷सर्दी ने अब पकड बनाई, अगल बगल से जकड रजाई,
धुंध में सूरज नहीं है दिखने वाला, घडी की घंटी से उठ जा भाई😄😳😂

🌷मत ढूंढो मुझे इस दुनिया की तन्हाई में,
ठण्ड बहुत है, मैं यही हूँ, अपनी रजाई में😝😄😁

🌷तमाम राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय समस्याओं के बीच मेरी छोटी सी लोकल समस्या
सारी रात गुज़र जाती है इसी कश्मकश में ये रजाई में हवा कहां से घुस रही है😄😜😳

🌷सुबह सुबह आकर सोये हुए को जगाने के लिये उसकी रजाई खींच लेने को महापाप की श्रेणी में रखा जायेगा😂😁😃

🌷अगर इस समय कोई सुबह सुबह किसी पर ठंडा पानी डाल दे तो वो घटना भी आतंकवादी हमले के अंतर्गत माना जायेगा😃😳😂

🌷किसी की रजाई खींचना विद्रोह के बराबर माना जायेगा और रजाई में घुसकर ठंडे पैर लगाना छेड़छाड़ का अपराध माना जायेगा😜😁😳

🌷अर्ज किया है:
हुआ अपहरण धूप का,
पूरी जनता मौन,
कोहरा थानेदार है,
रपट लिखाए कौन😃😜😳

🌷इस बरसाती ठण्ड के मौसम में रजाई के अंदर रहना ही श्रेष्ठ कर्म है
और टमाटर की चटनी के साथ पकोड़े, चाय मिलना मोक्ष की प्राप्ति😜😃😳

🌷ऐ सर्दी इतना न इतरा
अगर हिम्मत है तो जून में आ😄😜😃

🌷आखिर अब वो समय आ ही गया है जब हम सुबह उठ कर
ज़िन्दगी का सबसे मुश्किल फैंसला करते हैं कि
  आज नहाना है या नही ??😁😢😳

"सर्दी बुलेटिन समाप्त हुआ"

No comments:

Post a Comment